मंगलवार, 16 दिसंबर 2008

जूता और जान




नेतागिरी का नाम आते ही ओके साथ एक और शब्द जुदा चला आता है और वह है जूता।
जी हाँ वाही जूता जो कभी किसी के पैरों की शान होता है तो कई लोगों की जान पर भी बन आता है।
इस बार जूते का जिक्र इस कारण से आया है इरान मैं एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने अमेरिका के रास्त्रपति बुश को जूता दे मारा। कारण ये बताया जा रहा था की वह इस बात से परेशानथा की उस आदमी के कारण उसे अपहरण करके बंदी बना दिया गया था यह वाकिया तब हुआ जब वे साझा बयान के लिए प्रेस कांफ्रेंस मैं बोल रहे थे ।
अब कुछ लोगों का यह कहना है की किसी भी देश के प्रतिनिधि के साथ एसा नहीं किया जन चाहिए तो जनाब सुन लीजिये वह देश भारत नहीं था जिसके मंत्री की कपडों की भी तलाशी की जे या फ़िर रस्त्रपिता की समाधी पर बुश अपना कुत्ता ले जा सके और हम कुछ भी न कर सके।
वहां उस पत्रकार का मानना था कि बुश हजारों लोगों कि मौत का जिम्मेदार है और उसने जूता मार दिया , अब भारत मैं ढूँढने निकलोगे तो कदम कदम पर बुश मिलेंगे जो गुनाहगार है मगर हम कुछ करते कहाँ है सिवाय यह कहने के "इनको तो जूता मारना चाहिए '

शनिवार, 6 दिसंबर 2008

मीरा बाई को मत बदनाम करो मंदिराबाई



जनाब कल एक फ़िल्म का सुनकर बड़ा दुःख हुआ ये जानकर नही किवह फ्लॉप हो गई कारण ये था के ये पिक्चर राजस्थान के चित्तोर की महीयसी मीरा के नाम को बदनाम करने का गन्दा तरीका है ।
यदि ये कामेडी है तो इसी कामेडी नहीं चाहिए । जिसमे किसी महान सख्सियत के नाम को धुल मई मिला दिया जाए ।
मदिरा बेदी अपने करियर मैं तो ज्यादा कुछ कर नहीं सकी मगर अब बचे टाइम मेंयही करने मे लगी हुई है ।
मंदिर का यह मजाक उसी इलीट जात का है जिसके तहत आमिर बाप की बिगड़ी औलादे जो भ मिले उन सब का मजाक बनती जाती है ।


वैसे भी हमारे बालीवूडवालों की तो पुराणी आदत है जा जानीलीवर और राजू श्रीवास्तव की कामेडी पर तो हसना भी आता है मगर जब ॐ शान्ति ॐ जैसी फ़िल्म में भारत कुमार मनोज कुमार का मजाक बनाया जाता है यह किसी भी नजर से सही नहीं है । माफ़ी तो दूर उल्टे उनको अपनी इज्जत बचने के न्यायलय की मदद लेनी पड़ती है ।