शनिवार, 6 दिसंबर 2008

मीरा बाई को मत बदनाम करो मंदिराबाई



जनाब कल एक फ़िल्म का सुनकर बड़ा दुःख हुआ ये जानकर नही किवह फ्लॉप हो गई कारण ये था के ये पिक्चर राजस्थान के चित्तोर की महीयसी मीरा के नाम को बदनाम करने का गन्दा तरीका है ।
यदि ये कामेडी है तो इसी कामेडी नहीं चाहिए । जिसमे किसी महान सख्सियत के नाम को धुल मई मिला दिया जाए ।
मदिरा बेदी अपने करियर मैं तो ज्यादा कुछ कर नहीं सकी मगर अब बचे टाइम मेंयही करने मे लगी हुई है ।
मंदिर का यह मजाक उसी इलीट जात का है जिसके तहत आमिर बाप की बिगड़ी औलादे जो भ मिले उन सब का मजाक बनती जाती है ।


वैसे भी हमारे बालीवूडवालों की तो पुराणी आदत है जा जानीलीवर और राजू श्रीवास्तव की कामेडी पर तो हसना भी आता है मगर जब ॐ शान्ति ॐ जैसी फ़िल्म में भारत कुमार मनोज कुमार का मजाक बनाया जाता है यह किसी भी नजर से सही नहीं है । माफ़ी तो दूर उल्टे उनको अपनी इज्जत बचने के न्यायलय की मदद लेनी पड़ती है ।

3 टिप्‍पणियां:

Gyan Darpan ने कहा…

जो ख़ुद बदनाम है वो दुसरे की इज्जत क्या जाने | मंदिरा बेदी को क्या पता मीरां बाई की इज्जत ? इस तरह की घटिया फिल्मों का बहिस्कार ही इनका उचित दंड है |

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

इतने टची मत बनो यार। यहां तो विनायक वैन से लेकर गणेश छाप बीडी बिकती है।

तीसरा कदम ने कहा…

जिन्हें इज्जत का मतलब ही न पता हो वो बदनामी को क्या समझेंगे.
खेर इसकी सजा उन्हें मिल ही गई अरे भई फ़िल्म पिट गई है न. हा हा हा .

अपने ये सवाल उठाया बहुत ही अच्छा लगा.