
महात्मा गाँधी की कृति हिंद स्वराज के सौ वें वर्ष के अवसर पर न्यू मार्केट स्थित अपेक्स बैंक परिसर में समन्वय भवन में राज बहादूर पाठक स्मृति व्याख्यान समिति की और से चार जून को एक व्याख्यान आयोजित किया जा रहा है।
गाँधी का हिंद स्वराज नाम का यह पन्द्रहवा व्याख्यान है इस सेमिनार में मीडिया हस्तियों के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे जिनमें प्रवाष जोशी, वागीश शुक्ला, नन्द किशोर आचार्य के व्याख्यान आयोजित होंगे ।