मेरे सभी यू पी के भाइयों के लिए एक गुड न्यूज़ है कि जल्द अब उनको उनकी भाषा के प्रसारण सुने को मिलेंगे । दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि मैथिली-भोजपुरी भाषा के विकास और प्रसार प्रचार के लिए सरकार सामुदायिक एफएम रेडियो शुरु करने पर विचार करेगी।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में नई अकादमी के सुचारु कामकाज के लिए नये भवन का निर्माण किए जाने का निर्णय लिया गया। इस नवनिर्मित अकादमी भवन में मैथिली-भोजपुरी के अलावा हिंदी, उर्दू, पंजाबी व सिंधी अकादमियों को भी एक जगह स्थानांतरित किया जाएगा। इस नये भवन में अकादमियों के कार्यालय, सभागार, पुस्तकालय, गोष्ठी कक्ष, अतिथि गृह तथा मीडिया केन्द्र भी होगा।
श्रीमती दीक्षित ने अकादमी के सफल संचालन के लिए उप समितियों का गठन करने और आवश्यक वित्तीय प्रवधान को भी मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि अकादमी के व्यापक कार्यक्रमों और शोध कार्य में सहयोग की योजनाओं के लिए सरकार धन की कमी नहीं आने देगी। बैठक में अकादमी के उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा और सचिव नानकचंद भी उपस्थित थे।