जनाब अब बात हमारे देश की आधी कॉमेडी दुनिया के पसंदीदा आइडल के रूप स्थापित हस्ती और रेल मंत्री श्री लालू प्रसाद जी अपने कांडों, बच्चों, गायों और प्रबंध के लेक्चर के लिए तो आई आई एम अहमदाबाद से लेकर देश विदेश के सभी संस्थानों में प्रशिद्ध है मगर इस बार उनकी चर्चा का विषय उनका कोई लेक्चर या उनकी पार्टी के किसी सदस्य की हाथापाई नहीं बल्कि उनके बाल है पिछले दिनों हमारे देश के जाने माने हेयर स्पेस्लिस्ट जावेद हबीब साहब ने लालू जी के बालों को लेकर तारीफों के पुल बाँध दिए है उन्होंने कहा की किसी भी व्यक्तित्व को बेहतरीन बनाने में बालों का बड़ा योगदान होता है वे तीस अप्रैल के आस पास हेयर स्टाइल डे के अवसर पर बात कर रहे थे इससे जनाब एक बात तो हमें भी समाज में आ गई कि पुराने समय मे राजा महाराजा राज दरबार के नापितों पर इतने मेहरबान क्यों होते थे वक्त के साथ बदलने वालों में इनका भी दबा योगदान होता था आज वक्त बदला है मगर राजसी अंदाज तो वाही के वही है पहले जो काम राजा करते थे वह काम अब हमारे नेता कर रहे है बोले तो मौज मस्ती और ऐश आज घर घर में ब्यूटी एक्सपर्ट और हेयर स्पेस्लिस्ट है तो हबीब साहब जैसे इस विधा के प्रवर्तक लोगों को जनता भूल चुकी है अब उनका काम महज कही इनोग्रेसन और रिबन काटने तक ही सीमित रह गया है खैर अब यह काम भी उनसे छिना जा रहा है इस स्थिति में अपने को मीडिया और जनमानस के बीच बनाये रखने के लिये कुछ न कुछ तो करना ही पड़ता है तो हबीब साहब यह भी करने लगें है जिससे लालूजी के बालों को कुछ फायदा हो चाहे ना हो हबीब साहब लोगों में इस स्टाइल के कारन माह भर तक जाने जाते रहेंगें और लालूजी के करीबी भी बने रहेंगें वक्त ने साथ दिया तो चुनाव में टिकिट की भी व्यवस्था हो सकती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें