शनिवार, 17 मई 2008

पिंक सिटी को आई पी एल छाप मरहम

भोपाल
जयपुर के विस्फोट के पीडितों को राहात के लिए कई लोगों ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है कभी दैनिक भास्कर के द्वारा मदद के बाद अब आई पी एल भी मदद के लिए आगे आया है।
आई पी एल की आठ टीमों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पचास पचास लाख रूपये देने की घोषणा की है। साथ ही उनका ये कदम बड़ा अच्छा रहा है जिसमे उन्होंने जयपुर में ही अगला मैच आयोजित कराने का साहस किया है यह काबिले तारीफ कदम है। और इसमे बेहद साहस और भरोसे का कम भी है जिसमे खतरा कम नहीं है।
इस से दूसरी और बात करे केन्द्र सरकार की तो उनकी राजनीती बड़ी ओछी है , जयपुर जैसे शहर में ब्लास्ट होने पर भी हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने यहाँ आना भी उचित नही समझा है । सोनिया जी आयीं तो वो भी बस इतना कह कर चली गई कि सतर्कता होती तो ये नही होता भाई इतनी बड़ी घटना पर वे जयपुर कि सहन शक्ति कि प्रसंसा के अलावा कुछ नहीं कर सकी । ये हमारी वाही सरकार है जो म्यांमार में या भूटान कि मदद के लिए तो बड़ा बड़ा चन्दा दानवीर कर्ण की तरह कर देते है मगर यहाँ उनकी जेब कंगाल हो जाती है ।

कोई टिप्पणी नहीं: